एसबीआई लाइफ ईवेल्थ इंश्योरेंस प्लान क्या है, पात्रता, विशेषताए, लाभ, सरेंडर वैल्यू, राइडर्स, ग्रेस पीरियड (SBI Life eWealth Insurance Plan Details, eligibility criteria, features, benefits, rider, surrender value in hindi)
एसबीआई लाइफ कई लाइफ इंश्योरेंस प्लान पेश करती है। इसी में से एक जीवन बीमा ई-वेल्थ इंश्योरेंस प्लान है, एक ऑनलाइन यूनिट लिंक्ड प्लान है। यह प्लान वैल्थ क्रिएशन और जीवन बीमा कवर दोनो लाभ प्रदान करता है। यह इंश्योरेंस प्लान पॉलिसीधारक को उसकी बीमा आवश्यकताओं को सुरक्षित करने और आकर्षक रिटर्न के माध्यम से पैसे को बढ़ाने में मदद करता है। इस एसबीआई लाइफ ईवेल्थ इंश्योरेंस प्लान के बारे में विस्तार से जानते है।
विषय सूची
एसबीआई लाइफ ईवेल्थ इंश्योरेंस प्लान क्या है? (SBI Life eWealth Insurance Plan in hindi)
एसबीआई लाइफ ईवेल्थ इंश्योरेंस प्लान एक नॉन पार्टिसिपेटिंग यूनिट लिंक्ड जीवन बीमा प्लान है, जो वैल्थ क्रिएशन और जीवन बीमा कवर दोनो लाभ प्रदान करता है। यह प्लान आपको ऑटोमैटिक ऐसेट एलोकेशन की सुविधा के माध्यम से बाजार से जुड़े रिटर्न का लाभ प्राप्त करने में मदद करता है। इस प्लान के तहत आप दो ऑप्शन प्लान ग्रोथ प्लान और बैलेंस्ड प्लान में से एक चुन सकते हैं।
इस प्रकार के इंश्योरेंस प्लान पॉलिसीधारक को उसकी बीमा आवश्यकताओं को सुरक्षित करने और आकर्षक रिटर्न के माध्यम से आपके पैसे को अधिकतम करने में मदद करता है। इस प्लान के शुरुआती सालों में हाई रिस्क वाले इक्विटी इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करने में मदद करता है ताकि ज्यादा से ज्यादा मार्केट से जुड़े रिटर्न आपको मिल सके और आपके निवेश को शॉर्ट टर्म उतार-चढ़ाव से बचाने के लिए धीरे-धीरे कम-जोखिम वाले डेट या मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स की ओर बढ़ाया जाता है।
एसबीआई लाइफ ईवेल्थ इंश्योरेंस प्लान ऑप्शन (Plan Options)
ग्रोथ प्लान (Growth Plan)
इस ऑप्शन के तहत पॉलिसी अवधि के प्रारंभिक वर्षों के दौरान लॉन्ग टर्म में इक्विटी में उचित रिटर्न को लक्ष्य करने वाला एक्सपोजर अधिक है। जैसे-जैसे पॉलिसी की टर्म बढ़ती है, डेट/मनी मार्केट निवेश धीरे-धीरे बढ़ता है और इक्विटी निवेश धीरे धीरे कम होता है।
इस प्लान के तहत यहां पर आपकी प्रीमियम को इक्विटी फंड, बॉन्ड फंड और मनी मार्केट फंड में अलग अलग प्रतिशत में निवेश किया जाता है। जैसा नीचे दिया गया है:
बैलेंस्ड प्लान (Balanced Plan)
ग्रोथ प्लान की तुलना में इस प्लान ऑप्शन के तहत पॉलिसी टर्म के प्रारंभिक वर्षों में इक्विटी एक्सपोजर कम होता है। ग्रोथ प्लान की तुलना में ओवरऑल एक्सपोजर डेट/मनी मार्केट बैलेंस्ड दृष्टिकोण से उच्च निवेश की पेशकश करता है।
इस प्लान के तहत यहां पर आपकी प्रीमियम को इक्विटी फंड, बॉन्ड फंड और मनी मार्केट फंड में अलग अलग प्रतिशत में निवेश किया जाता है। जैसा नीचे दिया गया है:
एसबीआई लाइफ ईवेल्थ इंश्योरेंस प्लान पात्रता (SBI Life eWealth Insurance Plan Eligibility Criteria)
बीमा का नाम:- | एसबीआई लाइफ ईवेल्थ इंश्योरेंस प्लान |
प्रवेश की उम्र:- | 5 से 50 वर्ष |
कवरेज (Basic Sum Assured):- | वार्षिक प्रीमियम का 10 गुना |
प्रीमियम भुगतान अवधि:- | पॉलिसी टर्म तक |
पॉलिसी टर्म:- | 10 से 30 वर्ष |
परिपक्वता उम्र:- | न्यूनतम: 60 वर्ष |
ऑफिसियल वेबसाइट:- | www.sbilife.co.in |
एसबीआई लाइफ ईवेल्थ इंश्योरेंस प्लान की विशेषताएं (Features)
एसबीआई लाइफ ईवेल्थ इंश्योरेंस प्लान की मुख्य विशेषताएं इस प्रकार है:
- जीवन बीमा कवर और मार्केट लिंक्ड रिटर्न का दोहरा लाभ
- बीमाधारक अपनी जोखिम उठाने की क्षमता के आधार पर ग्रोथ प्लान या बैलेंस्ड प्लान में से चुन सकता हैं।
- कम से कम 2,000 रुपए प्रीमियम प्रति माह से शुरू
- ईवेल्थ इंश्योरेंस प्लान में 10 से 30 साल की पॉलिसी टर्म होती है।
- यह ऑटोमैटिक ऐसेट एलोकेशन के साथ आसान वैल्थ मैनेजमेंट प्रदान करता है।
- आप पॉलिसी के छठे वर्ष से आंशिक राशि निकाल सकते हैं।
- इस पॉलिसी के लिए आप जो प्रीमियम जमा कराते हैं, वह इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80C के तहत टैक्स बेनिफिट के लिए पात्र होगा।
- परिपक्वता लाभ धारा 10(10D) के तहत इनकम टैक्स लाभ के लिए भी पात्र होंगे।
एसबीआई लाइफ ईवेल्थ इंश्योरेंस प्लान के लाभ (Benefits)
मृत्यु लाभ (Death Benefit)
लागू पॉलिसी के लिए फंड वैल्यू या सम एश्योर्ड (जो भी अधिक हो) का भुगतान किया जाता है, और पॉलिसीधारक की मृत्यु पर न्यूनतम प्रीमियम राशि का 105% मृत्यु लाभ का भुगतान किया जाता है।
परिपक्वता लाभ (Maturity Benefit)
अगर आपकी पॉलिसी लागू है, तो पॉलिसी की टर्म पूरी होने के बाद आपको फंड वैल्यू मिल जाएगी।
टेक्स लाभ (Tex Benefits)
इस पॉलिसी में प्रीमियम पर इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80C के तहत टैक्स बेनिफिट मिलता है। परिपक्वता लाभ धारा 10(10D) के तहत इनकम टैक्स लाभ के लिए भी पात्र होंगे।
ग्रेस पीरियड (Grace Period)
वार्षिक प्रीमियम भुगतान के लिए 30 दिनों की छुट मिलती है। वही यदि आप मासिक प्रीमियम भुगतान करते है तो आपको 15 दिनों की छुट मिलती है। यदि ग्रेस पीरियड की समाप्ति तिथि से पहले प्रीमियम का भुगतान नहीं किया जाता है, तो पॉलिसी समाप्त हो जाएगी।
सरेंडर लाभ (Surrender Benefit)
आप पॉलिसी टर्म के दौरान कभी भी अपनी पॉलिसी सरेंडर कर सकते हैं, और सरेंडर वैल्यू प्राप्त कर सकते हो। लेकिन एक बार सरेंडर करने के बाद, पॉलिसी को उसके बाद पुनर्जीवित (Revival) नहीं किया जा सकता है।
रिवाइवल (Revival)
यदि ग्रेस पीरियड में प्रीमियम का भुगतान नहीं किया जाता है तो पॉलिसी समाप्त हो जाती है। एसबीआई लाइफ ईवेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी को लगातार 3 वर्षों के भीतर पुनर्जीवित (Revival) करने का विकल्प प्रदान करती है। इसका मतलब है कि आपके पहले भुगतान न किए गए प्रीमियम की तारीख से और इसे केवल परिपक्वता तिथि से पहले ही पुनर्जीवित किया जा सकता है।
फ्री लुक पीरियड (Free look period)
यदि बीमाधारक पॉलिसी कॉन्ट्रैक्ट में दी गई किसी भी नियम और शर्तों से असहमत है, तो वह पॉलिसी खरीदने की तारीख से 30 दिनों के अंदर पॉलिसी वापस कर सकता है। एसबीआई लाइफ ईवेल्थ इंश्योरेंस प्लान आपको 30 दिन का फ्री लुक पीरियड मिलता है।