सरेंडर वैल्यू क्या है?, प्रकार, फार्मूला, कैलकुलेटर गारंटीड सरेंडर वैल्यू, स्पेशल सरेंडर वैल्यू (What is surrender value, types, meaning, Guaranteed surrender value, Special surrender value, calculator in hindi)
क्या आपने अभी कोई जीवन बीमा पॉलिसी खरीदी है? लेकिन वो इंश्योरेंस पॉलिसी आपकी जरूरत के अनुसार नही है? अब क्या आप अपनी पॉलिसी को बंद करने का विचार कर रहे है?
आप अपनी इंश्योरेंस पॉलिसी को बीमा कंपनी को सरेंडर कर सकते हो। आप पॉलिसी अवधि के पहले अपनी पॉलिसी को सरेंडर करके सरेंडर वैल्यू प्राप्त कर सकते हैं।
आइए विस्तार से जानते है की सरेंडर वैल्यू क्या है? कितने प्रकार की होती है? और इसकी गणना कैसे की जाती है?
विषय सूची
सरेंडर वैल्यू क्या है? (What is surrender value in hindi)
यदि कोई बीमाधारक अपनी पॉलिसी को परिपक्वता अवधि से पहले अपने बीमा प्लान को समाप्त या बंद करने का फैसला करता है, तो बीमा कंपनी द्वारा बीमाधारक को दी जाने वाली राशि को सरेंडर वैल्यू कहा जाता हैं।
यदि बीमाधारक अपने बीमा को Mid term में सरेंडर करता है तो, बीमाधारक को उस राशि का भुगतान किया जाएगा जो बचत और आय के लिए आवंटित की गई है। इस राशि से एक सरेंडर शुल्क काटा जाता है। यह सरेंडर शुल्क अलग अलग बीमा के लिए अलग अलग होता है।
यदि बीमाधारक 5 साल बाद समाप्त करता है तो, IRDAI के निर्देशानुसार बीमा कंपनी कोई सरेंडर शुल्क नहीं लगा सकती है। तब बीमाधारक को उसके निवेश का फंड मुल्य प्राप्त होगा।
surrender value meaning in hindi:- समर्पण मूल्य
सरेंडर वैल्यू के प्रकार (Types of surrender value)
सरेंडर वैल्यू दो प्रकार की होती है – गारंटीड सरेंडर वैल्यू और स्पेशल सरेंडर वैल्यू आइये इनके बारे में विस्तार से जानते है:
गारंटीड सरेंडर वैल्यू (Guaranteed surrender value in hindi)
गारंटीड सरेंडर वैल्यू बीमाधारक को पॉलिसी के 3 वर्ष पूरे होने के बाद दिया जाता है। यह पहले साल की प्रीमियम को छोड़कर आपके द्वारा भुगतान किए गए प्रीमियम का 30% होता है।
इसमें आपके द्वारा राइडर्स के लिए किया गया भुगतान, कोई भी अतिरिक्त प्रीमियम राशि और बीमा कंपनी से मिलने वाला बोनस शामिल नहीं किया जाता है।
उदाहरण: यदि कोई व्यक्ति अपने शुरुआती 3 सालों के लिए 6 लाख रुपए की बीमा राशि (Sum Assured) के लिए 60,000 रुपए (20,000 प्रति वर्ष x 3) का भुगतान करता है। तब उस व्यक्ति को पहले वर्ष की प्रीमियम छोड़कर न्यूनतम सरेंडर वैल्यू 40,000 रुपए का 30% मिल सकता है, जो कि 12,000 रूपये होते है।
guaranteed surrender value meaning in hindi:- गारंटीकृत समर्पण मूल्य
स्पेशल सरेंडर वैल्यू (Special surrender value in hindi)
इस स्पेशल सरेंडर वैल्यू को जानने के लिए आपको पैड अप वैल्यू के बारे में जानना होगा।
पैड अप वैल्यू: जब कोई बीमाधारक एक विशिष्ट बीमा अवधि के बाद अपने बीमा की प्रीमियम का भुगतान करना बंद कर देता है तो बीमा पॉलिसी जारी रहती है। लेकिन वह कम सम एश्योर्ड के साथ जारी रहेगी। इसी सम एश्योर्ड को पैड अप वैल्यू कहा जाता है।
पैड अप वैल्यू = मूल सम एश्योर्ड x (भुगतान की गई प्रीमियम की संख्या / देय प्रीमियम की संख्या)
अपनी बीमा पॉलिसी बंद करते समय आपको स्पेशल सरेंडर वैल्यू मिलती है। जिसकी गणना इस प्रकार होगी:
स्पेशल सरेंडर वैल्यू = मूल सम एश्योर्ड x (भुगतान किए गए प्रीमियम की संख्या / देय प्रीमियम की संख्या) + प्राप्त कुल बोनस) x सरेंडर वैल्यू फैक्टर
उदाहरण: मान लीजिए कोई व्यक्ति 6,00,000 रुपए की बीमा राशि (Sum Assured) के लिए 30,000 रुपए सालाना प्रीमियम का भुगतान करता है। जिसकी अवधि 20 साल है। यदि वह 4 साल बाद प्रीमियम का भुगतान करना बंद कर देता है। उसका अब तक जमा हुआ बोनस 60,000 रुपए है। और सरेंडर वैल्यू फैक्टर 30% है।
स्पेशल सरेंडर वैल्यू: 30/100 x (6,00,000 x {4/20} + 60,000 = 54,000
सरेंडर वैल्यू फैक्टर: यह पैडअप वैल्यू और बोनस का प्रतिशत होता है। यह पहले तीन साल तक जीरो रहता है। तथा चौथे साल से बढ़ना शुरू होता है। यह अलग अलग कंपनियों की पॉलिसी के अनुसार अलग अलग होता है।