एसबीआई लाइफ़: ग्रामीण बीमा | SBI Life Grameen Bima Plan in Hindi

एसबीआई लाइफ़: ग्रामीण बीमा क्या है, विशेषताएं, लाभ, पात्रता, दस्तावेज (What is SBI Life: Gramin Bima, Features, Benefits, Eligibility, Documents)

आज भारत में कई लोगों को बीमा के बारे में पता नहीं है। क्योंकि भारत में अभी भी ज्यादातर आबादी आर्थिक रूप से पिछड़ी हुई है। आज भारत में आधी से ज्यादा आबादी छोटे गावों में रहती है।

इन्ही गांव में रहने वाले लोगों को आर्थिक और जीवन सुरक्षा प्रदान करने के लिए SBI Life द्वारा एसबीआई लाइफ़ ग्रामीण बीमा योजना शुरू की है।

आइए विस्तार से जानते है की एसबीआई लाइफ़: ग्रामीण बीमा क्या है? (What is SBI Life: Grameen Bima in Hindi)

एसबीआई लाइफ़: ग्रामीण बीमा प्लान क्या है?

यह बीमा विशेष रूप से समाज के गरीब लोगो के लिए डिजाइन किया गया है। ताकि पिछड़े वर्ग के लोगों को कम दाम पर जीवन बीमा उपलब्ध करवाया जा सके। जिससे उन्हे आर्थिक या वित्तीय रूप से सहायता प्रदान की जा सके।

एसबीआई लाइफ ग्रामीण बीमा एक इंडिविजुअल, नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग माइक्रो लाइफ इंश्योरेंस, प्योर रिस्क प्रीमियम प्रॉडक्ट है।

यह बीमा उद्देश्य समाज में आर्थिक रूप से पिछड़े तथा गरीब लोगों को सस्ता बीमा उपलब्ध करवाना है। ताकि किसी घटना के दौरान बीमाधारक के परिवार को फाइनेंशियल रूप से सुरक्षा प्रदान की जा सके।

SBI Life: Grameen Bima Highlights

बीमा पॉलिसी का नाम:SBI Life: Grameen Bima
प्रवेश की उम्र:न्यूनतम: 18 वर्ष
अधिकतम: 50 वर्ष
प्रीमियम भुगतान का प्रकार:एकल भुगतान (One Time Payment)
एकल प्रीमियम राशि:न्यूनतम प्रीमियम: 300 रूपए
अधिकतम प्रीमियम: 2000 रूपए
(इसमें प्रीमियम राशि 100 रूपए के गुणकों में होगी)
बेसिक सम एश्योर्ड:न्युनतम: 10,000 रुपए
अधिकतम: 50,000 रुपए
बीमा अवधी:5 साल
Official Website:www.sbilife.co.in

एसबीआई लाइफ़: ग्रामीण बीमा की विशेषताएं

फ्री लुक पीरियड (Free-Look Period)

इस बीमा में बीमाधारक को 15 दिन का फ्री लुक पीरियड मिलता है। यदि आप इस बीमा प्लान से संतुष्ट नहीं है तो 15 दिन से पहले अपने बीमा को बंद कर सकते है।

सस्ता जीवन बीमा

यह एसबीआई लाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान किफायती प्रीमियम पर लाभ प्रदान करता है। जिसमे आपको 300 रुपए से लेकर 2000 रुपए तक का एक बार भुगतान करने की आवश्यकता है। और इस बीमा की अवधी 5 साल की है।

सरल आवेदन प्रक्रिया

इस बीमा में आवश्यक डॉक्यूमेंट के साथ एक सरल आवेदन प्रक्रिया है।

वित्तीय सुरक्षा

यह बीमा बीमाधारक की मृत्यु की स्थिति में उसके लाभार्थी को वित्तीय रूप से सुरक्षा प्रदान करती है। जिससे बीमाधारक की मृत्यु के बाद उसके परिवार को फाइनेंशियल रूप से कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़े।

एसबीआई लाइफ़: ग्रामीण बीमा के लाभ

मृत्यु लाभ (Death benefits)

बीमा लेने के बाद बीमाधारक की बीमा अवधी के दौरान मृत्यु हो जाती है, तो बीमाधारक के लाभार्थी या नॉमिनी को बीमा राशि (Sum Assured) का भुगतान किया जाता है।

बीमा राशि (Basic Sum Assured)

उम्र (Age)बेसिक सम एश्योर्ड
18 – 39भुगतान किए गए कुल प्रीमियम का 60 गुना
40 – 44भुगतान किए गए कुल प्रीमियम का 40 गुना
45 – 50भुगतान किए गए कुल प्रीमियम का 25 गुना

टैक्स लाभ (Tax Benefits)

आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80C के तहत इसमें आपकी प्रीमियम की भुगतान टैक्स छूट के लिए पात्र है। और मृत्यु लाभ आयकर अधिनियम 1961 की धारा 10(10D) के तहत टैक्स कटौती के लिए पात्र हैं।

परिपक्वता लाभ (Maturity Benefits)

इस बीमा योजना में किसी भी प्रकार का परिपक्वता लाभ नहीं मिलता है।

सरेंडर लाभ (Surrender benefits)

एसबीआई लाइफ़ ग्रामीण बीमा प्लान में बीमाधारक को पॉलिसी सरेंडर का विकल्प दिया जाता है, जो दूसरे वर्ष से उपलब्ध होगा।

यह सरेंडर वैल्यू इस प्रकार होगी:

सरेंडर वैल्यू = सिंगल प्रीमियम x 50% x पॉलिसी की बची हुई अवधी (महीनों में) / कुल अवधी (महीनों में)

नोट:- इस पॉलिसी के अंतिम वर्ष में किसी प्रकार का सरेंडर लाभ नहीं दिया जाता है।

आवश्यक दस्तावेज/डॉक्यूमेंट (Documents Required)

पहचान प्रमाण: पासपोर्ट, वोटर आईडी पहचान पत्र।

एड्रेस प्रूफ: बिजली बिल, टेलीफोन बिल, बैंक अकाउंट स्टेटमेंट, आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड।

आयु प्रमाण: ड्राइविंग लाइसेंस, स्कूल/कॉलेज प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, पैन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र।


एसबीआई लाइफ़: ग्रामीण बीमा के बारे में और अधिक जानने के लिए SBI Life की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये।

Grameen Bima: CLICK HERE

Download Product Brochure: CLICK HERE

SBI LIFE के अन्य बीमा प्लान देखे:

शेयर करें:

Leave a Comment