प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 2021 (PMJJBY): उद्देश्य, आवेदन, पात्रता

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना उद्देश्य, लाभ, पात्रता, आवेदन, आवश्यक दस्तावेज़ (Pradhan Mantri jeevan jyoti bima yojana Purpose, Benefits, Eligibility, Application form, Documents Required etc.)

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की शुरुआत 9 मई 2015 को केंद्र सरकार द्वारा की गई थी। इस योजना की शुरुआत भारतीय नागरिकों को इस बीमा का लाभ पहुंचाने के लिए की गई थी। यह बीमा एक टर्म इंश्योरेंस प्लान है। इस बीमा या योजना को आप जीवन बीमा निगम या अन्य प्राइवेट बीमा कंपनीयों द्वारा सार्वजनिक या प्राइवेट बेंको के माध्यम ले सकते हो। इस बीमा का लाभ 18 से 50 साल के लोगों द्वारा उठाया जा सकता है।

आइये विस्तार से जानते है की प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना क्या है? इसके क्या क्या लाभ/फ़ायदे है?

विषय सूची

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना क्या है?

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना भारत सरकार द्वारा 9 मई 2015 को शुरू की गई थी। इस जीवन बीमा लेने के लिए भारतीय नागरिको की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 50 साल रखी गई है। यह एक जीवन बीमा पॉलिसी है, जिसकी परिपक्वता (मैच्योरिटी) की आयु 55 वर्ष है।

Pradhanmantri Jeevan Jyoti Bima Yojana केंद्र सरकार की एक पहल है जिसमे गरीब और पिछड़े वर्ग के लोगों का बीमा किया जा सके, जिससे बीमा किये गए व्यक्ति की मौत हो जाने पर उसके परिवार को आर्थिक सहायता प्राप्त हो सके।

इस बीमा में बीमा किये गए व्यक्ति अर्थात बीमाधारक की मृत्यु होने पर उसके परिवार के नॉमिनी को 2 लाख रूपये मिलते है। इन रुपयों को लाभार्थी अपने अनुसार खर्च कर सकता है।

Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana 2021 Highlights

योजना का नामप्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY)
योजना के शुरुआत की तारीख9 मई 2015
किसके द्वारा शुरू की गईभारत सरकार द्वारा (केंद्र सरकार)
लाभार्थीभारत के नागरिक
योजना का उद्देश्यभारत के नागरिको को सस्ता जीवन बीमा उपलब्ध करवाना
बीमा राशि2,00,000 रूपये
प्रीमियम राशि (प्रति वर्ष)330 रूपए
Official websitehttps://www.jansuraksha.gov.in

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का उद्देश्य क्या है?

भारत एक बहुत बड़ा देश है, जिसमे लगभग 137 करोड़ से ज्यादा लोग रहते है। इसमें से लगभग 72 प्रतिशत लोग गांवों में रहते हैं। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एक जीवन बीमा है जो केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गया है।

PMJJBY का उद्देश्य भारत के प्रत्येक व्यक्ति को बैंकिंग सेवा और आर्थिक/वित्तीय संसाधनों से जोड़ना है। वह व्यक्ति किसी भी उम्र, जाती, और धर्म का हो, उसे बिना किसी भेदभाव के इस योजना का लाभ मिले। ताकि वे देश की प्रगति में अपना योगदान दे सके।

भारत में आज कई लोगों के पास बैंकिंग और वित्तीय सेवायें उपलब्ध हैं। ऐसी परिस्थितयों में लोगों के आर्थिक अधिकारों और उनकी वित्तीय जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक करना है। जिससे लोगों की समस्या का समाधान और आवश्यक सेवाएं मिल सके।

Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana की मुख्य विशेषताये

  • PMJJBY योजना को ख़रीदने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से 50 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। 
  • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की परिपक्वता (maturity) की उम्र 55 वर्ष है।
  • जीवन ज्योति बीमा योजना को लेने के लिए आपको मेडिकल जाँच करवाने की आवश्यकता नहीं है। 
  • इस योजना में आपके द्वारा किया गया क्लेम आप 7 दिन ले सकते हो।
  • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना को आपको हर साल रिन्यू करवाना होगा। 
  • इस योजना की बीमा राशि 2 लाख रूपए है।
  • इस योजना का लाभ पाने के लिए आपके पास बैंक खाता होना अनिवार्य है।
  • इस योजना का लाभ आप अपने नजदीकी डाकघर (Post Office) में जाकर इस योजना के लिए आवेदन करके ले सकते हो।

PMJJBY में वर्ष 2020-21 में प्राप्त मृत्यु दावे

प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना बीमा धारक के परिवार को 2 लाख रूपए की आर्थिक सहायता मिलती है। भारत सरकार ने 2020-21 में इस योजना में 2,34,905 मृत्यु दावे प्राप्त किये थे। जिसमें केंद्र सरकार ने बीमाधारकों के परिवार को 4698.10 करोड़ रूपए का भुगतान किया था। यह राशि पिछले 5 वर्षों में सबसे अधिक है।

यह जानकारी नीमच के RTI कार्यकर्ता चंद्रशेखर गॉड द्वारा सुचना के अधिकार अधिनियम के तहत केंद्र सरकार द्वारा प्राप्त की थी। RTI के तहत प्राप्त की गई जानकारी में इस बात को नहीं बताया गया है की बीमाधारकों की मृत्यु किस कारण हुई थी।((दैनिक भास्कर))

वर्ष 2016-17 से 2020-21 तक प्राप्त मृत्यु दावे

वर्षप्राप्त हुए मृत्यु दावेराशि (करोड़ों रूपये में)
2016-1759 हज़ार1182.36
2017-1890 हजार1794.16
2018-191.35 लाख2704.24
2019-201.78 लाख3563.78
2020-212.34 लाख4698.10

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की क़िस्त या प्रीमियम राशि

PMJJBY की प्रीमियम राशि 330 रूपए हर साल की रखी गई है। जो हर साल मई महीने में आपके बैंक अकाउंट से सीधे Auto Debit होकर इस बीमा योजना में जमा हो जायेंगे। इस योजना का एक साल पूरा होने के बाद इसे फिर से दूसरे साल के लिए रेन्यु करना होगा। इस योजना में भाग लेने के बाद आपकी किसी कारण वश मृत्यु होती है तो आपके परिवार को दो लाख रूपये मिलेंगे।

प्रीमियम राशि की कटोती की जानकारी

बीमा कंपनी की प्रीमियम राशि289 रूपए
बीसी/माइक्रो/कॉर्पोरेट/एजेंट के लिए खर्च राशि30 रूपए
बीमा करने वाले बैंक की व्यय राशि11 रूपए
कुल राशि (Total Amount)330 रूपए

PMJJBY बीमा इन महीनो के दौरान होता है तो प्रीमियम राशि

क्रम संख्यामहीने क़िस्त या प्रीमियम राशि
1.जून, जुलाई और अगस्तवार्षिक प्रीमियम 330/- रूपए
2.सितम्बर, अक्टूबर और नवंबर3 तिमाही प्रीमियम 86/- रुपये यानि 258/- रूपये
3.दिसम्बर, जनवरी और फ़रवरी2 तिमाही प्रीमियम 86/- रूपए यानि 172/- रूपए
4.मार्च, अप्रैल और मई1 तिमाही प्रीमियम 86/- रूपए

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लाभ/फायदे

  • PMJJBY योजना में आप 330 सालाना प्रीमियम भरकर 2 लाख रूपए का बीमा प्राप्त कर सकते हो।
  • इस बीमा को आप हर साल 330 रूपए की प्रीमियम देकर फिर से रेन्यु कर सकते हो।
  • इसमें बीमाधारक की मृत्यु होने पर उसके परिवार को 2 लाख रूपए की आर्थिक सहायता का लाभ मिलता है।
  • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ 18 वर्ष से लेकर 50 वर्ष तक का कोई भी उठा सकता है।
  • इस योजना में बीमाधारक को अपनी वार्षिक प्रीमियम या क़िस्त अपने वार्षिक कवरेज़ की अवधि के दौरान 31 मई से पहले भुगतान करना होता है।
  • PMJJBY योजना का लाभ उठाने के लिए आपको इसके लिए आवेदन करना होगा।
  • इस बीमा की अवधि ख़त्म होने पर आप इस बीमा की क़िस्त या प्रीमियम नहीं जमा करवाने की स्थिति में आप इसे फिर से नवीनीकरण कर सकते है। इसके लिए आपको एक साल की प्रीमियम का भुगतान पहले करना होगा तथा उसके साथ आपको अपने अच्छे स्वास्थ्य का घोषणा पत्र देना होगा।
  • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बिमा योजना में आप अपने नजदीकी डाकघर से आवेदन कर सकते है।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में आवेदन कैसे करें?

वे भारतीय नागरिक जो प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन करना चाहते है। वे व्यक्ति हमारे द्वारा बताये गए तरीक़े फॉलो करे और PMJJBY के लिए आवेदन कर  सकते है।

  • इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको जन सुरक्षा की ऑफिसियल वेबसाइट जाना होगा। इस वेबसाइट का URL आप नीचे फोटो में देख सकते हो।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट
  • उसके बाद आपके इंटरनेट ब्राउज़र पर जन सुरक्षा की वेबसाइट का इंटरफ़ेस दिखाई देगा।
  • जन सुरक्षा की Official Website पर आने के आपको menu में फॉर्म का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर आपको क्लिक करना है।
  • फॉर्म वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। उस पेज पर आपको Pradhan mantri jeevan jyoti bima yojana पर क्लिक करें। नीचे दिया गया फोटो देखे।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना आवेदन फॉर्म डाउनलोड प्रक्रिया
  • उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा। वह पर आपको APPLICATION-FORMS वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। वह पर आपको विभिन्न प्रकार की भाषा के PMJJBY application from PDF दिखाई दे रही होगी। उसमें से अपनी इच्छानुसार भाषा का चयन करके फॉर्म को डाउनलोड करे। नीचे दिया गया फोटो देखे।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का आवेदन फॉर्म की pdf अलग अलग भाषा में
  • अब अपने डाउनलोड किये गए application form pdf की प्रिंट निकाल ले।
  • उसके बाद उस फ्रॉम में पूछी गई जानकारी को भरें। और अपने आवश्यक Documents फार्म के साथ लगाए जो इस बीमा के लिए मांगे गए है।
  • जिस बैंक में आपका खाता है उस बैंक की ब्रांच में जाये और इस फॉर्म को जमा करा दे।
  • अब आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर इस बीमा योजना का लाभ ले सकते है।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज़

  • बैंक खाते की पासबुक
  • अपना पहचान पत्र
  • आधार कार्ड 
  • मोबाइल नंबर 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • ईमेल आई डी 
  • एड्रेस प्रूफ

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की पात्रता

  • बीमा लेने वाले व्यक्ति की उम्र 18 से 50 साल होनी चाहिए। 
  • इस योजना के लिए बीमाधारक के पास बैंक खाता होना जरुरी है। क्योकि बीमा की प्रीमियम सीधे आपके खाते से जमा होगी तथा सरकार द्वारा दी जाने वाली राशि लाभार्थी के खाते में जमा होगी। 
  • इस योजना में बीमाधारक को हर साल 330 रूपए की प्रीमियम जमा करवानी होगी। यह राशि आपके खाते से सीधे कटेगी, जिसके लिए आपके खाते में आवश्यक राशि बनाये रखना जरुरी है।

PMJJBY योजना बंद होने के बाद इसे फिर से कैसे शुरू करे?

यदि कोई व्यक्ति किसी कारणवश या प्रीमियम नहीं जमा करवाने की स्थिति में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में बाहर निकल जाते हो तो इस योजना को आप फिर से शुरू कर सकते हो। योजना को फिर से शुरू करने के लिए आपको पहले प्रीमियम को जमा करवाना होगा तथा साथ में अपने स्वास्थ्य संबंधी सेल्फ डिक्लेरेशन जमा करना होगा।

कोनसी स्थितियों में PMJJBY योजना का लाभ प्रदान नहीं किया जायेगा?

  • बीमाधारक की आयु 55 से ऊपर पर 
  • बीमाधारक का बैंक अकाउंट बंद होने पर 
  • बीमाधारक के अकाउंट में प्रीमियम का भुगतान नहीं होने पर

जीवन ज्योति बीमा योजना में पोस्ट ऑफिस से करे आवेदन

आप प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का आवेदन अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस से कर सकते हो। इस योजना की शुरुआत पोस्ट ऑफिस में 7 सितम्बर से की गई थी। पोस्ट ऑफिस में इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको पोस्ट ऑफिस में एक बचत खाता खुलवाना होगा। बचत खाता खोलने के बाद आप PMJJBY योजना के लिए आवेदन कर सकते हो।((राजस्थान पत्रिका))

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए क्लेम कैसे करे?

लाभार्थी को बीमा राशि क्लेम करने के लिए Claim application form की आवश्यकता होगी। इस फॉर्म को आप जन सुरक्षा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हो। आइये जानते है की प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के क्लेम आवेदन फॉर्म को कैसे डाउनलोड करे?

  1. आपको जन सुरक्षा की ऑफिसियल वेबसाइट को अपने ब्राउज़र में खोलना है।
  2. जनसुरक्षा की वेबसाइट को खोलने के बाद आपको FORM वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  3. FORM वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको अगले पेज पर Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana पर क्लिक करना है।
  4. अब आपके सामने नए पेज पर 2 ऑप्शन दिखाई दे रहे होंगे। अब आपको CLAIM-FORMS वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। वहां पर आपको विभिन्न प्रकार की भाषाओं के फॉर्म दिखाई दे रहे होंगे। उसमें से अपनी आवश्यकता के अनुसार भाषा का चयन करके फॉर्म को डाउनलोड करें। 
  5. उस फॉर्म में पूछी गई सारी जानकारी को भरे और क्लैम के लिए आवश्यक दस्तावेज़ फॉर्म के साथ लगाये।
  6. अब बीमाधारक के नॉमिनी को बैंक से संपर्क करना चाहिए।

PMJJBY योजना को क्लेम करने के लिए आवश्यक दस्तावेज़

  • बीमाधारक का मृत्यु प्रमाण पत्र 
  • बीमाधारक और नॉमिनी का आधार कार्ड व पैन कार्ड
  • अड्रेस प्रूफ 
  • डिस्चार्ज रसीद फॉर्म 
  • बैंक खाते की पासबुक 
  • बीमाधारक/नॉमिनी का कैंसल चैक

PMJJBY हेल्पलाइन नंबर

हमने इस लेख में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के बारे में हर प्रकार की जरुरी जानकारी देने की कोशिश की है। अगर आपको PMJJBY योजना संबंधी कोई और अन्य जानकारी की जरुरत हो तो आप इस योजना के इन हेल्पलाइन नंबर 1800-180-1111/1800-110-001 पर फोन करके और जानकारी प्राप्त कर सकते हो।

PMJJBY स्टेट वाइज हेल्पलाइन नंबर

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के स्टेट वाइज हेल्पलाइन नंबर के लिए आपको जनसुरक्षा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। जन सुरक्षा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपको होम पेज में सबसे नीचे दिए गए ऑप्शन Statewise Toll-Free पर क्लिक करें। उसके बाद आपके पास स्टेट वाइज टोल फ्री नंबर की लिस्ट PDF के रूप में डाउनलोड हो जाएगी।

PMJJBY से जुड़े प्रश्न (FAQ)

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का मतलब क्या है?

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एक जीवन बीमा है, जिसे भारत सरकार द्वारा 9 मई 2015 को शुरू किया गया था। इस बीमा में आपको 330 रूपये की वार्षिक क़िस्त के साथ 2 लाख का जीवन बीमा मिलता है।

जीवन ज्योति बीमा कितने साल का होता है?

PM जीवन ज्योति बीमा का लाभ 18 वर्ष से लेकर 50 वर्ष का कोई भी व्यक्ति उठा सकता है। इस बीमा को हर साल 330 रूपए देकर रिन्यू करना पड़ता है।

330 रूपए वाला बीमा कौनसा है?

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना जिसमे आपको सालाना 330 रूपए जमा करवाने होते है।

शेयर करें:

Leave a Comment