एलआईसी सिंगल प्रीमियम एंडोमेंट प्लान क्या है, पात्रता, विशेषताए, लाभ, फ्री लुक पीरियड, राइडर्स (LIC Singal Premium Endowment plan details(plan no. 917), eligibility criteria, features, benefits, rider, free look period in hindi)
LIC सिंगल प्रीमियम एंडोमेंट प्लान (टेबल नंबर 917) इसमें आपको एक बार प्रीमियम का भुगतान करना होता है और पॉलिसी अंत में आपको एक बड़ी राशि का भुगतान मिलता है। अगर आप बार-बार प्रीमियम भरने के झंझट से बचना चाहते हैं तो यह पॉलिसी आपके लिए है। यदि आप लॉन्ग टर्म में गोल को पूरा करने के लिए एकमुश्त निवेश को योजना बना रहे तो यह पॉलिसी आपके लिए है।
विषय सूची
एलआईसी सिंगल प्रीमियम एंडोमेंट प्लान क्या है? (What is LIC Singal Premium Endowment plan in hindi)
एलआईसी की सिंगल प्रीमियम एंडोमेंट प्लान एक नॉन लिंक्ड, पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल, लाइफ एश्योरेंस, सेविंग प्लान है। यह प्लान बचत और सुरक्षा का आकर्षक संयोजन प्रदान करती है। अन्य बीमा प्लान के विपरीत इस प्लान की विशेषता यह है कि इसमें प्रीमियम का भुगतान पॉलिसी अवधि की शुरुआत में एकमुश्त राशि के रूप में किया जाता है।
इस एंडोमेंट पॉलिसी में मृत्यु लाभ, परिपक्वता लाभ और भागीदारी लाभ मिलता है। इस पॉलिसी अवधि के दौरान बीमाधारक की मृत्यु के मामले वित्तीय सुरक्षा प्रदान करती हैं। इसके अलावा यह एक पार्टिसिपेटिंग पॉलिसी है। और यह कॉरपोरेशन प्रॉफिट में भाग लेती है, इसलिए इस पॉलिसी अवधी के दौरान बोनस अर्जित किया जाता है। जिस बोनस को परिपक्वता के अंत में बीमाधारक को परिपक्वता पर सम एश्योर्ड के साथ भुगतान किया जाता हैं। इसके अलावा यह पॉलिसी लोन सुविधा भी उपलब्ध करवाती है।
एलआईसी सिंगल प्रीमियम एंडोमेंट प्लान पात्रता (LIC Singal Premium Endowment plan Eligibility Criteria)
बीमा का नाम:- | एलआईसी सिंगल प्रीमियम एंडोमेंट प्लान (टेबल नंबर 917) |
प्रवेश की उम्र:- | न्युनतम:- 90 दिन अधिकतम:- 65 वर्ष |
कवरेज (Basic Sum Assured):- | न्युनतम:- 50,000 रूपए अधिकतम:- कोई सीमा नहीं (बोर्ड के अप्रूवल के अनुसार) |
प्रीमियम भुगतान अवधि:- | सिंगल प्रीमियम भुगतान |
पॉलिसी टर्म:- | न्यूनतम:- 10 वर्ष अधिकतम:- 25 वर्ष |
परिपक्वता उम्र:- | न्यूनतम: 18 वर्ष अधिकतम: 75 वर्ष |
एलआईसी सिंगल प्रीमियम एंडोमेंट प्लान की विशेषताएं (features of LIC Singal Premium Endowment plan in hindi)
एलआईसी सिंगल प्रीमियम एंडोमेंट प्लान की कुछ मुख्य विशेषताएं इस प्रकार है:-
- इस जीवन बीमा में प्रीमियम का भुगतान पॉलिसी के प्रारंभ में केवल एकमुश्त निवेश के रूप में किया जा सकता है।
- इस लाइफ इंश्योरेंस के तहत न्यूनतम बीमा राशि रु.50,000, और अधिकतम राशि की कोई सीमा नहीं है।
- इस बीमा प्लान को 90 दिन से लेकर 65 साल की उम्र का कोई भी व्यक्ति खरीद सकता है।
- इस पॉलिसी की परिपक्वता पर आवश्यक न्यूनतम उम्र 18 वर्ष है, और अधिकतम आवश्यक उम्र 75 वर्ष है।
- इस बीमा पॉलिसी की अवधि दस से पच्चीस वर्ष है।
एलआईसी सिंगल प्रीमियम एंडोमेंट प्लान के लाभ (Benefits of LIC Singal Premium Endowment Plan in hindi)
मृत्यु लाभ (Death Benefit)
यदि पॉलिसी अवधि के दौरान जोखिम की तारीख शुरू होने से पहले बीमाधारक की मृत्यु हो जाती है। और उसने केवल एक प्रीमियम का भुगतान किया है, तो केवल वही राशि को उसके लाभार्थी को दि जाएगी। यदि बीमाधारक की मृत्यु जोखिम तारीख के शुरू होने के बाद हो जाती है तो सम एश्योर्ड और अर्जित बोनस मृत्यु लाभ के रूप में भुगतान किया जाता हैं।
परिपक्वता लाभ (Maturity Benefit)
यदि बीमाधारक पॉलिसी अवधि तक जीवित रहता है तो उसे परिपक्वता लाभ प्रदान किया जाता हैं। परिपक्वता पर सम एश्योर्ड के साथ साथ सिंपल रिवर्जनरी बोनस और फाइनल एडिशनल बोनस (यदि कोई हो तो) प्रदान किया जाता हैं। जहा मैच्योरिटी पर सम एश्योर्ड बेसिक सम एश्योर्ड के बराबर होगा।
लाभ में भागीदारी (Participation in profits)
नीति निगम के लाभ में भाग लेगी और उनके अनुसार घोषित सिंपल रिवर्जनरी बोनस बीमाधारक को प्रदान किया जाता है। घोषित सिंपल रिवर्जनरी बोनस कंपनी के एक्सपीरियंस के अनुसार दिया जायेगा। इस जीवन बीमा पॉलिसी के अंतर्गत फाइनल एडिशनल बोनस की घोषणा उस वर्ष में की जा सकती है जब मृत्यु या परिपक्वता का दावा किया जाता है।
एलआईसी सिंगल प्रीमियम एंडोमेंट प्लान के राइडर्स (Additional Rider Benefits)
एलआईसी सिंगल प्रीमियम एंडोमेंट प्लान में निम्न अतिरिक्त राइडर्स उपलब्ध हैं:
- LIC एक्सीडेंटल डेथ & डिसेबिलिटी बेनिफिट राइडर
- LIC न्यू टर्म एश्योरेंस राइडर (New Term Assurance Rider)
फ्री लुक पीरियड (Free look period)
यदि बीमाधारक पॉलिसी के नियमों और शर्तों से संतुष्ट नहीं है, तो इसे पॉलिसी दस्तावेजों की प्राप्ति की तारीख से 15 दिनों के भीतर आपत्ति के कारणों को बताते हुए बीमा कंपनी को वापस किया जा सकता है।